Wednesday 31 August 2016

लालच आहा लप लप

लालच और भूख, दोनों जिस दिन मर गए उस दिन समझो की आपका भी ऊपर से बुलावाा आ गया.
ये दूसरों के चीजों को देखकर करने वाला लालच नहीं है और ना ही दूसरे के भोजन को देख के लगने वाली भूख.
आपका अपने काम के प्रति लालच और कमाने की भूख.

रिटायरमेंट के बाद "मैंने तो सब कर लिया" ऐसा सोचने वाले  लोग भगवान को प्यारे हो जाते हैं क्यूंकि उनका लालच और भूख दोनों ही खत्म हो चूका होता है."

The greed and hunger, both died, that day you also finished. Such type of greed nor the appetite to look of looking at other meals. Greed and hunger for your work.
"I have fulfilled all my requirements and achieved all", people who think abouth this, they are beloved to God.

Friday 29 April 2016

की पैसा बोलता है (Money talks)

अगर आपके के पास पैसा नहीं है इसका मतलब आज के दिन में आप एक अछूत हैं.
आपको कोई अपने घड़े में से पानी नहीं पीने देगा, अपने पास आपको बैठने नहीं देगा आपको देख के दूर से ही निकल जाने की कोशिश करेगा.
और इसके विपरीत अगर आपके पास पैसा है तो आप ही सबसे बड़े बुद्धिमान हैं, आप ही पंडित हैं आप ही राजा हैं.
इसीलिए पैसे की ताकत समझने की चीज है. ये नहीं है तो आप का होना ना होना दोनों ही बराबर है.

If you don't have Money, it means you are a parish. You will drink the water of your pitcher, won't you sit down you see remotely will try to go out. 
And vice versa if you have money then you are wise, you are the King. 
Therefore, understanding the power of money stuff. If you do not have to be these not both equal